गंगा तट पर गूंजा, ‘लोकतंत्र का आधार है वोट कोई न हो बेकार’
वाराणसी:(Varanasi ) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) को लेकर मतदाता जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण का कार्यक्रम मंगलवार को अहिल्याबाई घाट पर चलाया गया। नमामि गंगे व शिवगंगा दैनिक प्रभात फेरी काशी की पहल पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान घाट पर ‘लोकतंत्र का है आधार वोट, कोई न हो बेकार’ लिखी तख्तियां भी लहराई गई। मतदान की शपथ के बीच ‘सबका साथ हो गंगा साफ हो’ के नारे भी गूंजे। सदस्यों ने मतदाता जागरूकता गीत गाकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। सदानीरा की स्वच्छता के लिए भी गीत गाए गए।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि काशी सहित पूरे पूर्वांचल में लोकतंत्र के महापर्व पर पूरे परिवार के साथ जाकर मतदान करने की अपील की गई। गंगा घाटों पर स्वच्छता के साथ मतदान के प्रति लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है, जिससे लोग मतों के सही अधिकार का प्रयोग कर सकें और वाराणसी के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में वाराणसी के लोग भी सहयोग कर सकें।