Varanasi : बहरीन में तृतीय यूथ एशियन गेम्स में बनारस के शिवांशु पटेल एवं यश्वनी सिंह ने ताइक्वांडो में जीता कांस्य पदक

0
28

युगल स्पर्धा के सेमी फाइनल में थाईलैंड के खिलाड़ियों को दी कड़ी टक्कर
वाराणसी : (Varanasi)
बहरीन में आयोजित तृतीय यूथ एशियन गेम्स 2025 में (India at the 3rd Youth Asian Games 2025 in Bahrain) वाराणसी के युवा खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ताइक्वांडो के युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर शानदार प्रदर्शन किया। जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी के प्रशिक्षु खिलाड़ी शिवांशु पटेल एवं यश्वनी सिंह (Shivanshu Patel and Yashvani Singh) ने ताइक्वांडो के युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए वियतनाम के खिलाड़ियों को हरा सेमी फाइनल में प्रवेश किया। जहां पर उनका बहुत ही कड़ा मुकाबला थाईलैंड के खिलाड़ियों से हुआ, थाईलैंड के खिलाड़ियों के 8.52 अंकों के मुकाबले भारत के खिलाड़ियों ने 8.20 अंक प्राप्त कर कांस्य पदक भारत के नाम किया।

गुरूवार शाम यह जानकारी जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव चंद्रभान पटेल (Chandrabhan Patel) ने दी। उन्होंने बताया कि भारतीय ताइक्वांडो इतिहास में यह पहली बार है कि कोई खिलाड़ी यूथ एशियन गेम्स में भारत के लिए पदक अर्जित कर सका है । यह पदक भारतीय ताइक्वांडो इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। चंद्रभान पटेल के अनुसार तृतीय यूथ एशियन गेम्स 2025 में कुल 45 देशों के 8000 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न 26 खेल विधाओं में प्रतिभाग किया। इसमें ताइक्वांडो स्पर्धा में कोरिया, चीन, चाइनीस टाइपे, थाईलैंड, वियतनाम, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश श्रीलंका सहित 32 देशों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में भारतीय ताइक्वांडो दल से कुल 17 खिलाड़ियों ने तीन पूमसे स्पर्धा (पुरुष व्यक्तिगत,स्पर्धा महिला व्यक्तिगत स्पर्धा, मिश्रित युगल स्पर्धा )व 14 क्योरगी स्पर्धा में प्रतिभाग किया। इसमें उत्तर प्रदेश के दो खिलाड़ी शिवांशु पटेल एवं यश्वनी सिंह ने मिश्रित युगल स्पर्धा में प्रतिभाग करते हुए कांस्य पदक अर्जित किया। दोनों खिलाड़ियों ने पदक अपने प्रशिक्षक चंद्रभान पटेल, माता-पिता को समर्पित किया।

जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी के अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह (Ashish Pratap Singh) ने बताया कि दोनों एथलीटों को वर्ष 2020 में जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन वाराणसी द्वारा शुरू किए गए मिशन एशियन गेम्स और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता (मैजिक) में शामिल किया गया था। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष सिंह (Senior Vice President Manish Singh) ने कहा कि एसोसिएशन ने कोविड महामारी के दौरान 13 अप्रैल 2020 को राष्ट्र की पहली ऑनलाइन पूमसे चैंपियनशिप की मेजबानी की थी। और उन्हें लगातार आवश्यक दिशा निर्देश के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर दिया था। पदाधिकारियों ने दोनों युवा खिलाड़ियों को पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं भी दी।