Varanasi : वाराणसी नगर निगम ने नाईट मार्केट के 25 दुकानों को कराया खाली

0
43

सभी दुकानदारों को दुकाने खाली करने के लिए 48 घंटे का दिया था मोहलत
वाराणसी : (Varanasi)
वाराणसी नगर निगम (Varanasi Municipal Corporation) प्रशासन ने कैंट ओवरब्रिज के नीचे स्थित नाईट मार्केट को खाली कराने के लिए बुधवार अपराह्न में अभियान चलाया। अपर नगर आयुक्त संगम लाल, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव तथा प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में निगम के अतिक्रमण विभाग (the encroachment department) तथा प्रवर्तन दल के जवानों ने अंधरापुल से रोडवेज तक नाईट मार्केट में स्थित 25 दुकानों को खाली कराया। दुकानों को खाली कराने के दौरान टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मौके पर उपस्थित नगर निगम के अफसरों ने माइक से एनाउन्समेन्ट कराया कि शेष सभी दुकाने अगले 48 घंटे मे खाली करा दी जाएंगी।

बताते चले नगर निगम प्रशासन ने नाईट मार्केट के संचालन के लिए पूर्व में श्रेया कम्पनी के साथ अनुबन्ध किया था, परन्तु श्रेया कम्पनी ने निर्धारित मानकों को न तो पूरा किया और न ही शर्तों का पालन किया। कंपनी को कई बार नोटिस जारी किया गया था, फिर भी अनुपालन न करने पर श्रेया कम्पनी के अनुबंध को निरस्त कर दिया गया। जिससे नाइट मार्केट की सभी दुकाने अवैध हो गई। नगर निगम प्रशासन ने पूर्व में सभी दुकानों को खाली कराने का नोटिस दिया था। नोटिस देने के बाद भी दुकानदारों ने दुकानों को खाली नही किया । कैंट रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैंड (Cantt Railway Station and Roadways Bus Stand) से अंधरापुल तक नाईट मार्केट की आड़ में कई अनैतिक कार्य की भी शिकायत आने लगी थी। मानक के अनुरूप दुकानों का संचालन न होने से इन क्षेत्रों में व्यापक गंदगी के साथ आवागमन बाधित हो रहा था। शेष दुकानों को खाली करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने दुकानदारों को 48 घंटे की मोहलत दी है।