spot_img
HomelatestVaranasi: तुलसीघाट पर गंगा स्नान करते समय डूबे दो छात्र, परिजनों में...

Varanasi: तुलसीघाट पर गंगा स्नान करते समय डूबे दो छात्र, परिजनों में मचा कोहराम

वाराणसी: (Varanasi) नगर के भेलूपुर थाना क्षेत्र में स्थित तुलसी घाट पर शुक्रवार को गंगा स्नान करने आए दो छात्र गहरे पानी में डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से छात्रों की तलाश में जुटी है। दूसरी तरफ हादसे की जानकारी मिलने पर छात्रों के परिजनों व सहपाठियों में कोहराम मच गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना उस समय हुई, जब बारिश के बीच दोनों छात्र गंगा नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में चले गए। इनमें 21 वर्षीय प्रखर सिंह मूल रूप से आजमगढ़ जनपद का निवासी है। वह एसएमएस कालेज में प्रबंधन के तृतीय वर्ष का छात्र है। दूसरे छात्र की पहचान 20 वर्षीय अविनाश के रूप में हुई है, जो पॉलिटेक्निक का छात्र है और अपनी मित्र प्रखर से मिलने जौनपुर से वाराणसी आया था।

दोनों छात्र आज सुबह बारिश के बीच गंगा स्नान के लिये तुलसी घाट और गंगा महल घाट के बीच पहुंचे। तेज बारिश के बीच दोनों गंगा में डुबकी लगाने सीढ़ियों से नीचे उतरे। इसी दौरान अविनाश का पैर फिसला और वह गहरे पानी में जा गिरा। उसे बचाने के लिए प्रखर आगे बढ़ा, जिससे वह भी गहरे पानी में चला गया।

लोगों ने दोनों छात्रों को डूबता देख बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों गहरे पानी में समा गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर गोताखोरों को बुलवाया है। गोताखोर दोनों की तलाश कर रहे हैं। घटना की जानकारी पर प्रखर के सहपाठी भी घाट पर पहुंच गए हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर