spot_img
HomebanarasVaranasi : निजी छात्रावास में नीट की तैयारी करने वाली छात्रा ने...

Varanasi : निजी छात्रावास में नीट की तैयारी करने वाली छात्रा ने लगाई फांसी

वाराणसी : (Varanasi) भेलूपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित एक निजी छात्रावास के कमरे में नीट की तैयारी करने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शनिवार को घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पुलिस अफसर भी पहुंच गए।

बिहार सासाराम निवासी सुनील कुमार की पुत्री स्नेहा सिंह (17) यहां जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित रामेश्वरम गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। छात्रा कोचिंग में पढ़ने के बाद शुक्रवार शाम को छात्रावास में लौटी और खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह जब देर तक छात्रा अपने कमरे से नहीं निकली तो अन्य छात्राओं ने उसे आवाज दी। कोई प्रतिक्रिया न होने पर छात्राओं ने हास्टल के संचालक अंबरीश कुमार को इसकी जानकारी दी। हास्टल संचालक ने दुर्गाकुंड पुलिस चौकी में इसकी जानकारी दी तो अफसर आनन – फानन में छात्रावास में पहुंच गए। छात्रा ने कमरे के जंगले में फंदा बनाकर फांसी लगा लिया था। मौके पर छानबीन और पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी मृत छात्रा के परिजनों को भी दे दी गई।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर