Varanasi : जमीन का सीमांकन करने पहुंची वीडीए टीम पर पथराव, कई घायल

0
249

फोर्स ने उग्र विरोध कर रहे ग्रामीणों को खदेड़ा, पथराव से पुलिस कर्मियों सहित ग्रामीण भी घायल
वाराणसी: (Varanasi)
रोहनिया मोहनसराय में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए मंगलवार को जमीन का सीमांकन करने पहुंची वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) और पुलिस की संयुक्त टीम पर पथराव कर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। पथराव से एक एसआई सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
सूचना पाते ही वहां पहुंची फोर्स ने बल प्रयोग कर पथराव कर रहे ग्रामीणों को दौड़ा कर खदेड़ा। इस दौरान मची भगदड़ में प्रदर्शनकारी कुछ महिलाएं भी घायल हो गई। इसके बाद फोर्स और अफसरों की मौजूदगी में वाराणसी विकास प्राधिकरण की टीम ने जमीन का सीमांकन शुरू किया।

उल्लेखनीय है कि रोहनिया तथा मोहनसराय के चार गांवों बैरवन, करनाडाडी, मिल्कीचक एवं मोहनसराय में ट्रांसपोर्ट नगर योजना के लिए लगभग 20 साल पहले 89 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना था। इसमें लगभग 45 हेक्टेयर जमीन का मुआवजा प्रभावित किसानों में वितरित होने के बाद भी प्रभावित किसान इसके विरोध में लम्बे समय से आंदोलन कर रहे हैं। ग्रामीणों के उग्र विरोध के चलते योजना क्रियान्वित नहीं हो पा रही थी। वीडीए प्रशासन मुआवजा देने के बाद भी अपनी जमीन पर कब्जा नहीं ले पा रहा था। मामला प्रदेश शासन के संज्ञान में आने पर योजना को मूर्त रूप देने के लिए वीडीए प्रशासन ने फिर कार्रवाई शुरू की।

वाराणसी विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की सक्रियता को देख योजना से प्रभावित चारों गांवों के किसानों ने मंगलवार को किसान महापंचायत करने का निर्णय लिया। उधर, मुआवजा लेने वाले किसानों की जमीन का सीमाकंन करने दोपहर में वीडीए की टीम पुलिस बल के साथ करनाडाडी गांव पहुंची। जेसीबी से खुदाई कर सीमाकंन का काम टीम ने जैसे ही शुरू किया, किसान महापंचायत में जुटे ग्रामीण भी लामबंद होकर वहां पहुंचे और उग्र विरोध शुरू कर दिया।

ग्रामीण जेसीबी के आगे खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस अफसर ग्रामीणों को समझा-बुझा रहे थे। इस दौरान आक्रोशित किसानों ने वीडीए टीम पर पथराव कर दिया। सूचना पर त्वरित गति से कई थानों की फोर्स करनाडाडी गांव में पहुंच गई। फोर्स ने बल प्रयोग कर ग्रामीणों को वहां से खदेड़ दिया। मौके पर तनाव और बवाल की सूचना पर अफसर भी अतिरिक्त फोर्स के साथ पहुंच गए।