वाराणसी:(Varanasi) विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को जिले में जगह-जगह पौधरोपण के साथ विविध आयोजन हो रहे हैं। जिले के ग्रामीण अंचल में भी लोग पर्यावरण सरंक्षण के लिए संकल्प ले रहे हैं।
पूर्व खिलाड़ी अनिल कुमार गुप्ता व दिग्विजय मौर्य ने गंगापुर खेल मैदान में बैठने के लिए दो सीमेंटेंड कुर्सी का सहयोग किया। इसका उद्घाटन नगर पंचायत गंगापुर अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष कुमार सेठ व पूर्व चेयरमैन दिलीप कुमार सेठ, पूर्व सभासद रौशन अली, धर्मेंद्र कुमार यादव ने किया। इसके साथ ही पीपल का पौधा लगाकर और पौधे को रक्षा सूत्र से बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
इसके पहले मुख्य अतिथि संतोष सेठ का रामचरण यादव ने साफा बांधकर स्वागत किया। प्रदीप कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को लोकबंधु राजनारायण व लोहिया के छायाचित्र युक्त डायरी देकर सम्मानित किया। इस दौरान लक्कड़ यादव, मनोज मौर्य, मदन मौर्य, दीपक मौर्य, गुड्डू जायसवाल, रोहित मोदनवाल, मोहम्मद अंसार आदि भी मौजूद रहे।