वाराणसी : चौक थाने के सामने बीच सड़क पर खुलेआम हिस्ट्रीशीटरों ने जन्मदिन का केक काटा और एक दूसरे को खिलाकर खुशी मनाई। शनिवार को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी को इसका 4.37 मिनट का एक वीडियो भेजते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें दी गई जानकारी के अनुसार वीडियो चौक थाने से मात्र 10 मीटर दूर का है । और थाने की पुलिस जीप के सामने खुलेआम सार्वजनिक सड़क पर जन्मदिन का केक काटा जा रहा है। जन्मदिन मनाने वालों में लखन शर्मा उर्फ़ पापे (हिस्ट्रीशीटर थाना कोतवाली), राजू सिंह (हिस्ट्रीशीटर थाना लक्सा) तथा राजू चक्रवर्ती (हिस्ट्रीशीटर थाना भेलुपुर) व इनके साथी हैं। अमिताभ ठाकुर ने हिस्ट्रीशीटरों द्वारा कथित रूप से पुलिस थाने के सामने खुलेआम बर्थडे केक काटने की घटना की जांच कर समुचित कार्रवाई की मांग की है।