spot_img
HomebanarasVaranasi : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर वरूणा नदी में गिरी, बड़ा...

Varanasi : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर वरूणा नदी में गिरी, बड़ा हादसा टला

वाराणसी : (Varanasi) शिवपुर थाना क्षेत्र के पिसौर पुल से गुजर रही तेज रफ्तार लक्जरी कार अचानक अनियंत्रित होकर वरूणा नदी में गिर गई। सोमवार को हुई घटना की जानकारी पाते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों और जेसीबी की मदद से कार को नदी से बाहर निकलवाया। संयोग ही रहा कि कार चालक ने नदी में कूद कर अपनी जान बचा ली। सूचना पर कार चालक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

लहरतारा बौलिया निवासी आकाश गुप्ता अपनी टाटा सफारी स्टीम कार से सुबह सारनाथ स्थित ससुराल जाने के लिए घर से निकला। आकाश वाहन लेकर पिसौर पुल पर जैसे ही चढ़ा अचानक सामने आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार वरूणा नदी में गिर गई। कार के नदी में गिरने से पहले ही आकाश कार से कूद गया। कार को नदी में गिरते देख नदी किनारे लोगों की भीड़ जुट गई। आकाश ने थोड़ा सामान्य होने पर 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि संयोग ही रहा कि कार में चालक के अलावा कोई अन्य नहीं बैठा था, नहीं तो बड़ा हादसा तय रहा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर