वाराणसी: (Varanasi) अन्याय प्रतिकार यात्रा मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के ऊपर दर्ज केस के वापस न होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ रही है। सोमवार को जिला और महानगर के पदाधिकारियों के अगुवाई में जिला मुख्यालय पहुंचे पार्टी के नेताओं ने अजय राय को बरी करने की मांग किया। और राज्यपाल को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अफसर को सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के बाद जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से कहा की प्रदेश अध्यक्ष का का बरी न होना सरकार के साजिश का हिस्सा है। प्रदेश अध्यक्ष को द्वेषपूर्ण राजनैतिक भावना के जरिये मुकदमे में फंसाये रखना अनुचित है। दोनों नेताओं ने कहा कि अन्याय प्रतिकार यात्रा में 82 आरोपियों में 81 आरोपी दोष मुक्त कर दिए गए। सिर्फ अजय राय को राजनीतिक द्वेष में फंसाया गया है। क्योंकि अजय राय ने कभी समझौता नहीं किया। अजय राय सदैव सत्य, न्याय और जनहित के लिए खड़े रहे।
ज्ञापन सौंपने वालों में दुर्गाप्रसाद गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, फ़साहत हुसैन बाबू,डॉ राजेश गुप्ता,अजय सिंह शिवजी, दिलीप चौबे, विनोद सिंह, राजेश त्रिपाठी, राजेन्द्र श्रीवास्तव, लोकेश सिंह,श्रीप्रकाश सिंह आदि शामिल रहे।