
इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
वाराणसी :(Varanasi) उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi, Uttar Pradesh) में शीतला घाट के सामने गंगा नदी में एक नौका के पलट जाने से उसमें सवार व्यक्तियों में से दो व्यक्ति चोटिल हो गए। नौका पर कुल 34 श्रद्धालु सवार थे। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस (Police) ने बताया कि इस हादसे के बाद आसपास के नाविकों और जल पुलिस ने तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर सभी व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। पुलिस ने बताया कि दो श्रद्धालुओं को हल्की चोट लगी थी जिनका कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया।
पुलिस उपायुक्त (दशाश्वमेध) अवधेश पांडेय ने बताया कि आंध्रप्रदेश के कुल 34 श्रद्धालु शनिवार सुबह गंगा नदी में नौका से केदार घाट से निकले थे। उन्होंने बताया कि नौका जब शीतला घाट के सामने पहुंची, तो उसमें पानी भरने लगा जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई।
उन्होंने बताया कि इस भगदड़ में दो यात्री नदी में गिर गए। उन्होंने बताया कि यात्रियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के नाविक और जल पुलिस मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। उन्होंने बताया कि दो यात्री घबराकर नदी में गिर गए थे जिन्हें हल्की चोट आयी। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों का कबीरचौरा के मंडलीय अस्पताल ले जा कर इलाज कराया गया।