वलसाड : डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने सोमवार को वलसाड जिले के वापी में बड़ी कार्रवाई की। डीआरई ने एक ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है। फैक्ट्री से 121.45 किलो मेफेड्रोन ड्रग्स तरल रूप में मिला है। साथ ही फैक्ट्री से 18 लाख रुपये नगद भी मिले हैं। मेफेड्रोन ड्रग्स तरल की कीमत 180 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
सूचना के आधार पर डीआरआई की मुंबई, अहमदाबाद, सूरत और वापी की टीम ने रविवार को नार्कोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टन्स (एनडीपीएस) के तहत गुजरात के वलसाड जिले के वापी जीआईडीसी में कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसमें मेफेड्रोन डग्स के अवैध उत्पादन के साथ जुड़े मेसर्स प्राइम पोलिमर इंडस्ट्रीज नामक फैक्ट्री का वापी में पता चला। सूरत और वलसाड की फॉरेंसिक साइंस लैब में फैक्ट्री से मिले संदिग्ध तरल पदार्थ की जांच में इसके मेफेड्रोन होने की पुष्टि हुई है। फैक्ट्री से 121.75 किलो मेफेड्रोन तरल के रूप में जब्त किया गया। इसके अलावा फैक्ट्री में पकड़े गए एक आरोपित के आवासीय क्षेत्र में तलाशी में 18 लाख रुपये नकद बरामद किया गया। मामले में 3 आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है।
गुजरात में कब कितनी ड्रग्स पकड़े
- वडोदरा में 17 जनवरी, 2023 को 5 किलो मेफेड्रोन डग्स
- पोरबंदर के समुद्र किनारे से 6 मार्च, 2023 को 125 करोड़ रुपये के 61 किलो मेफेड्रोन डग्स
- वडोदरा में 09 मार्च, 2023 को 30 लाख रुपये का मेफेड्रोन डग्स
- राजकोट के ग्रामीण क्षेत्र से 12 मई, 2023 को 214 करोड़ रुपये का 31 किलो मेफेड्रोन डग्स
- कच्छ की सीमा से 23 मार्च, 2023 को 5 करोड़ रुपये का मेफेड्रोन डग्स
- कच्छ से 28 सितम्बर को 80 किलो मेफेड्रोन डग्स