spot_img

Vadodara : विराट कोहली 28 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने

Vadodara: Virat Kohli becomes the third player in the world to complete 28,000 international runs

वडोदरा : (Vadodara) भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Indian cricket team’s star batsman Virat Kohli) ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वडोदरा में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 25 रन बनाते ही कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28 हजार रन पूरे किए। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Indian batting legend Sachin Tendulkar) इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 34357 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर अब विराट आ गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया है। संगाकारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28016 रन बनाए थे। विराट इससे आगे निकल गए हैं।

कोहली ने इस 28 हजार अंतरराष्ट्रीय रन के आंकड़े को अपने 557वें मैच में पार किया। सचिन ने 664 अंतरराष्ट्रीय मैच में 34357 रन बनाए हैं। अपने करियर में तेंदुलकर ने 100 शतक और 164 अर्धशतक (100 centuries and 164 half-centuries in his career) लगाए। विराट अबतक 84 अंतरराष्ट्रीय शतक और 145 अर्धशतक लगा चुके हैं।

पहले वनडे मैच की बात करें, तो भारतीय टीम के कप्‍तान शुभमन गिल (Indian captain Shubman Gill) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 300 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। रोहित 26 बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली ने मैदान पर आते ही शानदार बल्लेबाजी और अर्धशतक जड़ दिया। वह फिलहाल 52 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Explore our articles