spot_img

Vadodara : वडोदरा सेंट्रल जेल में कैदी ने की आत्महत्या, दुष्कर्म मामले में था बंद

वडोदरा : (Vadodara) गुजरात के वडोदरा सेंट्रल जेल में वर्ष 2022 से पॉक्स एक्ट में सजा काट रहे एक कैदी ने गुरुवार सुबह आत्महत्या कर ली। अधिकारियों के मुताबिक वडोदरा के सेंट्रल जेल में कैदी के रूप में सजा काट रहे छोटा उदेपुर के संजय बारिया के खिलाफ वाघोडिया थाने में वर्ष 2019 में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस केस में उसको वर्ष 2022 में सावली कोर्ट ने सजा सुनाई थी। कैदी को सेंट्रल जेल के यार्ड नंबर 9 के बैरेक-3 में रखा गया था। गुरुवार सुबह बैरेक-3 के टॉयलेट में कैदी का शव लटकते हालत में देखा गया। सेंट्रल जेल के अधिकारी ने शव को सयाजी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

New Delhi : जेप्टो अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शुरू करेगा अलग आयुष स्टोर, आयुष एक्सिल के साथ करार

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्रीय आयुष मंत्रालय (Ministry of Ayush) के तहत आयुष एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आयुषएक्सिल) (Ayush Export Promotion Council) देश की...

Explore our articles