Uttarkashi : गंगोत्री-यमुनोत्री हाइवे घंटों इंतजार के बाद खुला, फंसे रहे राहगीर

0
149

उत्तरकाशी: (Uttarkashi)जिले में हो रही भारी बारिश से गंगोत्री-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर बंद होने का सिलसिला जारी है। रविवार को सात -आठ घंटे तक दोनों हाइवे बंद रहे, जिससे घंटों तक राहगीर मार्ग में ही फंसे रहे ।

गंगोत्री हाइवे डबरानी के पास सुबह 7 बजे पहाड़ी से बड़े बोल्डर और भारी मलबा गिरने से बन्द हो गया था।कड़ी मशक्कत के बाद सीमा सड़क संगठन ने 8 घण्टे बाद मार्ग को सुचारु किया। उधर यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स शिल्ला के पास मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था। कड़ी मशक्कत के बाद एनएच बड़कोट हाइवे खोला गया।गंगोत्री मार्ग में बड़े-बोल्डर आने से सीमा सड़क संगठन को मार्ग खोलने के ब्लास्टिंग करनी पड़ी। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगोत्री -यमुनोत्री हाइवे के खुलने और बंद होने का सिलसिला जारी है। इस के अतिरिक्त जिले के ग्रामीण सड़क मार्ग दर्जनों बंद है।