spot_img
HomelatestUttarkashi : सावधानी के साथ शुरू होगी ड्रिलिंग : महमूद अहमद

Uttarkashi : सावधानी के साथ शुरू होगी ड्रिलिंग : महमूद अहमद

उत्तरकाशी : सिलक्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों को जल्द बाहर निकालने की जद्दोजहद 13वें दिन भी जारी है। इस बीच केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के अपर सचिव एवं एनएचआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद ने मीडिया को बताया कि ऑगर मशीन से 45 मीटर के बाद ड्रिलिंग शुरू करते हुए कुल 1.8 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई थी। इधर 46.8 मीटर से आगे की ड्रिलिंग के बाद धातु के टुकड़े मशीन में फंसने से ड्रिलिंग रोक दी गई थी। तत्पश्चात श्रमिकों द्वारा पाइप के मुहाने पर फंसे धातु के टुकड़ों को काट दिया गया है। गत दिवस पुनः ऑगर मशीन स्थापित कर ड्रिलिंग शुरू करते हुए 1.2 मीटर अतिरिक्त ड्रिलिंग की गई थी। इस प्रकार कुल 48 मीटर तक ड्रिलिंग की थी।

महमूद अहमद ने बताया कि पाइप के आखिरी सिरे पर फंसे धातु के टुकड़ों से पाइप क्षतिग्रस्त हुआ है। जिसके बाद क्षतिग्रस्त 1.2 मीटर पाइप को काटकर बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 46.8 मीटर पाइप (1.2 मीटर पाइप काटने के बाद) को पुश किया गया है। आगे की ड्रिलिंग पूरी सावधानी के साथ शुरू की जायेगी। उन्होंने बताया कि कई तरह की खबरें आ रही हैं कि ऑगर ड्रिलिंग मशीन खराब हो गई। उन्होंने साफ किया कि मशीन खराब नहीं है, मशीन के बेस पर कुछ अड़चनी आई थी उसे ठीक कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी को बाहर निकाल लिया जाएगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर