Uttar Pradesh : जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई से सर्राफा बाजार में हड़कम्प

0
25

उत्तर प्रदेश : (Uttar Pradesh) उरई नगर में गुरुवार को जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई से सर्राफा बाजार में हड़कम्प मच (A major GST department operation in Orai city on Thursday caused panic in the bullion market) गया। झांसी से आई जीएसटी की आधा दर्जन से अधिक टीमों ने एक साथ कान्हा ज्वेलर्स के तीन ठिकानों पर छापेमारी की। टीम ने दुकान, मकान और कारखाने में घुसकर घंटों तक कागजातों की जांच पड़ताल की।

बताया जा रहा है कि कान्हा ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सोनल माहेश्वरी पुत्र श्याम माहेश्वरी (Kanha Jewellers’ proprietor, Sonal Maheshwari, son of Shyam Maheshwari) पर करोड़ों रुपये की राजस्व चोरी की शिकायत लम्बे समय से विभाग को मिल (alleging revenue evasion worth crores of rupees) रही थी। इन्हीं शिकायतों की पुष्टि के बाद विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने गुरुवार को सबसे पहले सर्राफा बाजार स्थित कान्हा ज्वेलर्स की दुकान को घेरा, इसके बाद मालिक के घर और कारखाने में भी दबिश दी गई। इस दौरान किसी भी कर्मचारी, परिजन या अन्य व्यक्ति को बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई। मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा, ताकि कोई भी अनधिकृत व्यक्ति छापेमारी स्थल तक न पहुंच सके।

टीम ने कम्प्यूटर, लैपटॉप, खाताबही, बिक्री-खरीद के बिल और अन्य वित्तीय दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। सूत्रों के अनुसार, प्रारम्भिक जांच में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं। हालांकि विभाग के अधिकारी अभी कुछ भी आधिकारिक तौर पर कहने से बच रहे हैं। छापेमारी की जानकारी जैसे ही सर्राफा बाजार में फैली, वहां के अन्य व्यापारियों में खलबली मच गई। पूरे दिन बाजार में सन्नाटा छाया रहा और कई दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर चर्चा करते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर भी इस खबर ने तेजी से तूल पकड़ा और लोग तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे कि आखिर विभाग को कितनी बड़ी टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं।

डिप्टी कमिश्नर पुनीत अग्निहोत्री (Deputy Commissioner Puneet Agnihotri) ने बताया कि विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कान्हा ज्वेलर्स के ठिकानों से करोड़ों रुपये के राजस्व की चोरी की जा रही है। उसी शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। छापेमारी पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि कितनी बड़ी टैक्स चोरी हुई है और विभाग आगे क्या कार्रवाई करेगा।