उन्नाव : उन्नाव जिले के माखी क्षेत्र (Makhi area of Unnao district) में एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित हो कर कुएं में जा गिरने से उस पर सवार दो मजदूरों की मौत हो गयी तथा एक अन्य जख्मी हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि लखीमपुर खीरी निवासी 30 वर्षीय दिलबर, शाकिर (28) और धौरहरा क्षेत्र के हिदायत नगर निवासी हारुन (27) माखी क्षेत्र के थाना गांव स्थित भट्ठे में काम करने आए थे। मंगलवार की शाम तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर पड़ोस के गांव में खरीदारी करके देर रात लौट रहे थे। रास्ते में ईंट भट्ठे के नजदीक उनकी मोटरसाइकिल बेकाबू होकर एक पुराने कुएं में जा गिरी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को कुएं से बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दिलबर और शाकिर को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल हारून का इलाज किया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।