11.1 C
London
Sunday, June 4, 2023
Homecrime newsUna : दराट के वार से पत्नी को किया लहुलहान, पति गिरफ्तार

Una : दराट के वार से पत्नी को किया लहुलहान, पति गिरफ्तार

ऊना : कटौहड़ खुर्द में एक दुकानदार ने मामूली कहासुनी के बाद गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर दरात से हमला करके उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। बीच-बचाव में महिला एक हाथ की दो उंगलियां भी कटकर अलग हो गईं है।

पीड़ित महिला की पहचान रीना कुमारी निवासी कटोहड़ खुर्द के रूप में हुई है। उसे गंभीर हालत में डॉक्टर ने सिविल अस्पताल अंब से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। लेकिन पीड़ित का बेटा उसे उपचार के लिए होशियारपुर ले गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार रीना कुमारी रविवार रात करीब नौ बजे अपने घर के बरामदे में सिलाई का काम कर रही थी। उसी दौरान पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।इसी बीच पति गुस्से से बेकाबू हो गया उसने घर मे पड़े दराट से पत्नी पर लगातार कई वार कर दिए। इस हमले में उसकी बाजू व टांग पर गंभीर चोटें आईं हैं और एक हाथ की दो उंगलियां भी कटकर अलग हो गईं। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर के साथ झाड़ियों में छिपाकर रखे दराट को भी बरामद कर लिया हैं।

थाना प्रभारी आशीष पठानिया ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपित पति को गिरफ्तार कर सोमवार को अंब की अदालत में पेश किया जहां अदालत ने आरोपित को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर