
उल्हासनगर : शुक्रवार के दिन सुबह से हो रही बरसात के चलते उल्हासनगर मैं जगह जगह सड़कों पर पानी भर गया और लोगों को आने जाने में कई तकलीफों का सामना करना पड़ा । इतना ही मूसलाधार बरसात के चलते उल्हासनगर जलमग्न हो गया।
खास बात यह है कि कल्याण लोकसभा के सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे के कार्यालय के पास भी घुटनों से ऊपर पानी भर गया जिससे लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।
उल्हासनगर कैम्प क्रमांक 1 गोल मैदान परिसर के पास कल्याण लोकसभा के सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे का कार्यालय है और शहर का मुख्य बाजार होने के कारण यहां पर लोगों की आवाजाही लगी रहती है लेकिन शुक्रवार सुबह से ही बरसात शुरू हो गई जिसके चलते यहां पर घुटनों से भी ज्यादा पानी भर गया और जो गाड़ियां खड़ी थी उनके अंदर भी पानी घुस गया ।
मुख्य बात यह है कि यहां के नगरसेवक उल्हासनगर भाजपा विधायक कुमार अयलानी की पत्नी मीना कुमार अयलानी है और इनके साथ में डॉक्टर प्रकाश नाथानी व महिला नगर सेविका सधनानी है फिर भी थोड़ी सी बरसात होती है तो यहां पर पानी जरूर जमा हो जाता है ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां के नगर सेवकों ने बरसात के पहले यहां पर नाली सफाई का कोई काम नहीं करवाया है जिससे व्यापारियों को और स्थानीय लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है ।
खास बात यह है यहां के नगरसेवकों का गोल मैदान के पास सिर्फ बैनर नजर आता है लेकिन वार्ड में नगरसेवक कहीं नजर नहीं आते हैं इसके सिवा दुनीचंद कॉलेज रोड ,राजीव गांधी नगर ,शहाड फाटक ,गुलशन नगर सहित अन्य कई जगहों पर पानी भर गया जिससे लोगों को कई तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।