
आनंद शुक्ला
उल्हासनगर : उल्हासनगर महा नगर पालिका शिक्षण विभाग के अधीक्षक हेमंत शेजवल को निलंबित कर दिया गया है। शेजवल पर बहुत से गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पिछले दिनों मनपा आयुक्त अजीत शेख ने शिक्षण विभाग कार्यालय का दौरा किया था और वहां पर कई त्रुटियां पाई थी जो शिकायत मनपा आयुक्त अजीज शेख को मिली थी वह सही पाई गई ।मनपा आयुक्त ने कहा कि उनके दौरे पर पत्ता चला कि मनपा के स्कूलों के छात्रों को सही समय पर स्कूल का यूनिफार्म नहीं मिलता है और बच्चों के बैठने की सही व्यवस्था भी ठीक ढंग से नहीं की।

पढ़ाई पर इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री भी बच्चों को सही ढंग से नहीं दिया जाता है इस बारे में मनपा आयुक्त को कई शिकायतें मिली थी और यह शिकायत सही पाए जाने पर मनपा शिक्षण मंडल के अधीक्षक हेमंत शेजवल को निलंबित कर दिया गया। जाँच में आगे चलकर कई और मामलो का खुलासा हो सकता है और इस मामले में शिक्षण मंडल के कई पदाधिकारियों पर गाज गिर सकती है और उनको भी मनपा द्वारा नोटिस दिया गया है जिसकी जांच चल रही है