spot_img

Ulhasnagar : उल्हासनगर में राज्य खेल दिवस कार्यक्रम संपन्न

उल्हासनगर : आयुक्त एवं प्रशासक अजीज शेख के मार्गदर्शन में एवं उल्हासनगर नगर निगम की उपायुक्त (खेल) प्रियंका राजपूत की अध्यक्षता में खेल विभाग द्वारा 15 जनवरी को “राज्य खेल दिवस” ​​मनाया गया एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं रैलियां आयोजित की गईं और खेल शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम मिडटाउन हॉल, गोल मैदान, उल्हासनगर 1 में सुबह 10 बजे आयोजित किया गया, जिसमें दिवंगत ओलंपियन खाशाबा जाधव का व्याख्यान हुआ और एक ट्रॉफी और पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी खेल शिक्षकों को सम्मानित किया गया और रैली में भाग लेने वाले स्कूलों को सम्मानित किया गया। .

साथ ही खेल विभाग द्वारा खेल शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं राष्ट्रीय कोच प्रेमचंद अकोले को भी यहीं पर उपलब्ध कराया गया तथा उन्होंने कुश्ती के कुछ दांव-पेंच एवं विरोधी दांव-पेचों का प्रदर्शन कर उन्हें सहयोग हेतु निर्देशित किया, ताकि कुश्ती खेल को बढ़ावा मिल सके एवं कुश्ती खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया गया।

उल्हासनगर नगर निगम की अधिकारी प्रियंका राजपूत, उपायुक्त (सीआरओडीए), डॉ. सुभाष जाधव, उपायुक्त (स्वास्थ्य), खेल अधिकारी शांताराम चौधरी,जनसंपर्क अधिकारी छाया डांगले, राजा बुलानी, कानूनी विभाग के प्रमुख, राजेश घनघाव, प्रमुख विभाग (दि.क.वो.वि .) अनिल खतुरानी, ​​सहायक आयुक्त, मनोज जाधव, विभाग प्रमुख स्थानीय संगठन कर विभाग, प्रेमचंद अकोले और सभी खेल शिक्षक उपस्थित थे।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles