आनंद शुक्ला
उल्हासनगर : उल्हासनगर में 3 फरवरी को भाजपा नेता श्री महेश सुखरामनी के जन्मदिन पर यात्री निवास गार्डन, खेमानी उल्हासनगर कैंप 2 में मोदी सरकार की योजनाओं का कैंप रखा गया है।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जनहित में जो योजनाएं लागू की गई है उनके बारे में यहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करा कर दी जाएगी और कौन सी योजना का कैसे लाभ ले इसके बारे में बताया जाएगा और लोगों को इन योजनाओं में से कुछ कार्ड भी बनाकर दिए जाएंगे (1.आयुष्मान योजना के लिए राशन कार्ड,आधार कार्ड लाना है.(2.आभा/हेल्थ कार्ड के लिए राशन कार्ड,आधार कार्ड,और मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक लाना है.(3 सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड ,पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता किसी का भी आधार कार्ड होना लाना है.(4.इ श्रम कार्ड योजना के लिए राशन कार्ड ,आधार कार्ड, बैंक पासबुक लाना है.(5 आधार कार्ड 5 साल तक के बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र, माता पिता किसी का भी आधार कार्ड लाना है(6 आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक करना है तो उसके लिए आधार कार्ड साथ में लाना है.) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो योजनाएं लोगो के लागू की गई है उनमें से सभी उपरोक्त चीजों का कार्ड यहां पर बनाकर दिया जाएगा इन चीजों के लिए 3 फरवरी को भाजपा नेता महेश सुख रामानी के जन्मदिन पर यह कैंप यात्री निवास गार्डन खेमानी में रखा गया है और यह कैंप 3 फरवरी को पूरा दिन यहां पर चालू रहेगा श्रीमहेश सुखरामनी ने अपने उल्हासनगर के रहवासियों और पैनल नंबर 6 के रहवासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कैंप में पहुंचे और केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा जो योजनाएं लागू की गई है उनका लाभ लें.


