
भगतसिंग कोश्यारी के विरोध में सड़क पर उतरे शिवसेना नेता
उल्हासनगर : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के छत्रपति शिवाजी महाराज दिए गए एक विवादास्पद बयान को लेकर फिर विवाद छिड़ गया है। शिवसेना उद्धव गुट के नेताओं ने जहां कोश्यारी पर महाराष्ट्र को नीचा दिखाने का आरोप लगाया है। उद्धव की शिवसेना के नेता सड़क पर उतर कर राज्यपाल का विरोध प्रदर्शन किया।उल्हासनगर-3 के शिवाजी महाराज चौक पर सोमवार साढ़े 11 बजे कल्याण जिल्हा प्रमुख चंद्रकांत बोडारे, उल्हासनगर शहरप्रमुख राजेंद्र चौधरी, जिला समन्वयक धनंजय बोडारे के नेतृत्व में शिवसैनिको ने शिवाजी महाराज पुतले का दुग्धाभिषेक करते हुए राज्यपाल के बयान का विरोध करते हुए वापस जाने का नारा लगाया। बता दे कि औरंगाबाद के एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा था कि जब हम स्कूल में थे तो पूछा जाता था कि आपके आदर्श कुछ लोग सुभाष चन्द्रबोस तो कुछ जवाहरलाल नेहरू तो कुछ महात्मा गांधी को ।जिसे लोग पसंद करते हैं उसी का नाम लेते हैं. लेकिन आज आपको आदर्श तलाशने हैं तो बाहर जाने की जरूरत नहीं है। यहां इतने सारे आदर्श हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज पुराने समय के आदर्श हैं। मैं एक नए युग की बात कर रहा हूं। यहां डॉ. बाबासाहब आंबेडकर से लेकर नितीन गडकरी तक आपको आदर्श के रूप में मिल जाएंगे।राज्यपाल के इसी बयान का विरोध किया जा रहा है और विरोधी राजनीतिक दलो द्वारा जगह-जगह विरोध प्रदर्शन जारी है।
महापुरषों को लेकर बार बार अवमानकारक बयान देते हैं कोश्यारी
कोश्यारी महाराष्ट्र के महापुरषों को लेकर बार बार अवमानकारक बयान देते आये हैं.साथ ही भाजपा प्रवक्ता त्रिवेदी ने भी महाराष्ट्र का अपमान किया है। अब हम यह बर्दाश्त नही करेंगे। भाजपा के कठपुतली कोश्यारी और प्रवक्ता त्रिवेदी का बयान महाराष्ट्र के नागरिको के साथ षडयंत्र करने का आरोप शिवसेना समन्वक धनंजय बोडारे व राजेद्र चौधारी ने लगाया। इस आंदोलन में राजेंद्र शाहू, दिलीप गायकवाड, कैलास तेजी, संदीप गायकवाड, केतन नलावडे, के.डी.तिवारी, सुरेश सोनवणे, राजन वेलकर, भगवान मोहिते, बापू सावंत, राजू माने, अनिल कुंचे, विजय सुपाले, दीपक सालवे, ज्ञानेश्वर मरसाले, महिला पदाधिकारी सुरेखा आव्हाड, जया तेजी, मनिषा राजपूत,मंगला पाटील, सुनीता गव्हाणे सहित भारी संख्या में महिला आघाडी के पदाधिकारी, युवा सेना पदाधिकारी शिवसैनिक व कार्यकर्ता उपस्थित थे।