ULHASNAGAR : उल्हासनगर में भवन निर्माण का कार्य हरे हरे भरे पेड़ों का कत्ल

0
187

उल्हासनगर : उल्हासनगर शहर भू माफिया हरे भरे पेड़ों का कत्ल कर रहे हैं और उन जगहों पर अवैध निर्माण कर रहा है यह सिलसिला आज भी उल्हासनगर शहर में जारी है ।लेकिन प्रभाग अधिकारी और मनपा उपायुक्त तथा आयुक्त इन चीजों पर कोई ध्यान नहीं देते हैं जिससे आए दिन पेड़ों का कत्ल हो रहा है ।
उनके खिलाफ कोई गुनाह भी दर्ज नहीं कराया जाता है जिससे भू माफियाओं के हौसले बुलंद है और वह पेड़ों के कत्ल कर रहे हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार बैरक नम्बर 748, रूम नंबर 5,6,7,8 उल्हासनगर 2 में सालों पुराने 8 जीवित पेड़ काटे जाने की उल्हासनगर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
भवन निर्माणकर्ता द्वारा जेसीबी से उखाड़कर पुराने जीवित पेड़ों को तोड़े और काटे जानेके फ़ोटो विडिओ सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
एक तरफ माझी वसुंधरा प्रकल्प के माध्यम से लाखों करोड़ों पौधों का वृक्षारोपण कर रहे है, दूसरी तरफ इस तरह के दृश्य उल्हासनगर शहर में देखने मिल रहे है। जिससे लोग हैरान और परेशान है ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह भी पेड़ काटे जाते रहे तो पयार्वरण को खतरा पैदा होगा और इससे उनके जीवन का फर्क पड़ेगा ।
इस बारे में स्थानीय पैनल नंबर 6 के पूर्व भाजपा नेता नगरसेवक महेश सुखरामनी का कहना है कि वह मनपा आयुक्त अजीज शेख से जल्द मुलाकात करेंगे और उनको एक निवेदन देकर मांग करेंगे जिन्होंने भी यह पेड़ काटा है उनके खिलाफ गुनह दाखिल करके कानूनी कार्रवाई की जाए और आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा जाए।