ULHASNAGAR : आर्य विद्यालय को भाजपा नेता महेश सुखरामनी ने दिया दो गिफ्ट

0
139

सुकन्या योजना और आधार कार्ड बनेगा निशुल्क

उल्हासनगर : आर्य विद्यालय इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा आज उल्हासनगर कैम्प नंबर 2 में स्थित लड़काना पंचायत हाल में एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया इस वार्षिक उत्सव में भाजपा नेता महेश सुखरामनी ने घोषणा करते हुए कहा कि आर्य विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को सुकन्या समृद्धि योजना बना कर दिया जाएगा और वह हर खाते में अपनी तरफ से ₹100 जमा कराएंगे और स्कूल के छात्रों का निशुल्क आधार कार्ड बनाकर और उसे निशुल्क अपडेट करके दिया जाएगा जिसको भी स्कूल के छात्र छात्रा को इन दो चीजों की आवश्यकता है वह उनसे मिल सकता है और वह अपनी तरफ से स्कूल के लिए यह दो चीजें हमेशा के लिए गिफ्ट दे रहे हैं आर्य विद्यालय द्वारा महेश सुखरामनी को खास तौर पर आमंत्रित किया गया था और स्कूल के तरफ से हस्सानन्द करारा व प्रेरणा बचानी द्वारा वहाँ पर महेश सुखरामनी को सम्मानित किया गया इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा कहा गया कि उनके स्कूल में नए एडमिशन की स्टार्ट हो चुकी है और जो स्कूल में एडमिशन लेगा उसको फीस में 5% की छूट भी दी जाएगी