spot_img

Ujjain : गुलाब बिका 400 रु. प्रति किलो, जैसे-जैसे आवक बढ़ी, गेंदे के भाव होते गए कम

उज्जैन:(Ujjain ) दीपावली पर महालक्ष्मी पूजन के चलते हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर और समीपस्थ शहरों के लोग/व्यापारी दूधतलई स्थित फूल मण्डी फूल खरीदने पहुंचे। यहां सुबह 5 बजे से चालू मण्डी 11 बजे तक चलती रही।

सुबह जब गुलाब की निलामी हुई तो यह 400 रू. प्रति किग्रा पर बिका। कम आवक के कारण कीमत यही बनी रही। इधर गेंदा के भाव खुले तो 100 रू. प्रति किग्रा थे जो सुबह 8 बजे बाद 80 और 10 बजे 50 रू. प्रति किग्रा पर आ गया था। सेवंती 100 से उठकर 70 रू. प्रति किग्रा पर आ गई। मण्डी में कमल के सफेद और लाल फूल 5 रू. नग थे,जो बाजार में 20 रू. प्रति नग में बिके। देवास, इंदौर और गुजरात के लिए माल की जमकर खरीदी हुई। हालांकि उत्पादक एवं दलाल मण्डी में आवक को लेकर जानकारी देने से बचते दिखे। उनके अनुसार माल कितना आया पता नहीं, पल्ली आ रही है ओर वे निलामी करवा रहे हैं।

South 24 Parganas : शराब में ज़हर मिलाने का आरोप, तीन की मौत

दक्षिण 24 परगना : (South 24 Parganas) जिले के बसंती थाना इलाके (Basanti police station area of ​​South 24 Parganas district) में पुरानी दुश्मनी...

Explore our articles