spot_img

Ujjain : इन्दौर से जोधपुर जा रही बस पलटी, कंडक्टर समेत तीन की मौत

उज्जैन:(Ujjain ) जिले के खाचरौद में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात फर्नाखेड़ी मोड़ पर इंदौर से जोधपुर जाने वाले वाली बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कंडक्टर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब आठ लोग घायल हैं। तेज बारिश और अंधे मोड़ के कारण शुक्रवार रात उज्जैन जिले के खाचरोद क्षेत्र में एक भयावह दुर्घटना घटित हो गई, जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल तो भिजवा दिया गया है, लेकिन रेस्क्यू के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा और बस के नीचे दबे एक व्यक्ति को निकालने के लिए क्रेन तक बुलवाना पड़ी।

जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले के खाचरोद में शुक्रवार-शनिवार की दरमियान रात फर्नाखेड़ी मोड़ पर बड़ा हादसा हो गया। जिसमें इंदौर से जोधपुर जाने वाले वाली अशोक ट्रेवल्स की बस क्रमांक एन एल 07 बी 0714 तेज बारिश के कारण अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। हादसे में बस के कंडक्टर और एक यात्री की बस के नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक यात्री की मौत बाद में हुई। हादसे में आठ यात्री घायल भी हुए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे आर्मी के जवानों ने घायलों को निकाला और लोगों की मदद से सात यात्रियों को जावरा और एक को नागदा के अस्पताल में भेजा। हादसे की सूचना मिलते ही नागदा, जावरा के सीएसपी एसडीएम और पुलिस बल और विधायक विधायक दिलीप गुर्जर मौके पर पहुंच गए थे।

Haridwar : बीएचईएल को मिला बीसीजीसीएल परियोजना के लिए कोयला गैसीकरण पैकेज का ऑर्डर

हरिद्वार : (Haridwar) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited) (BHEL) ने भारत कोल गैसीफिकेशन एंड केमिकल्स लिमिटेड (Bharat Coal Gasification and Chemicals...

Explore our articles