उधमपुर/रामनगर : जिला उधमपुर की रामनगर तहसील के प्याला गांव में पाकिस्तानी झंडा लगा एक गुब्बारा पेड़ से लटकता मिला है। इसे देखकर गांव में हडकंप मच गया। गांववालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
गुरुवार को प्याला गांव में कुछ लोगों ने पाकिस्तानी झंडा लगा एक गुब्बारा पेड़ से लटकता देखा। गुब्बारा देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। गांव में गुब्बारा मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसने पेड़ से गुब्बारे को उतार कर जब्त कर लिया। इस सिलसिले में केस दर्ज करके छानबीन प्रारंभ कर दी गई है कि यह क्या यह गुब्बारा सीमा पार से आया है या यही किसी ने शरारत की है।