उधमपुर:(Udhampur) वार्ड नंबर-1 सुभाष नगर मोहल्ले में एक व्यक्ति की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग (fire) लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी अनुसार वार्ड नंबर-1 डिपो वाली गली में एक रहने वाले अजय बडु के घर की तीसरी मंजिल में बनाए गए टीन के शैड में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की उसने पूरे शैड को अपनी चपेट में ले लिया तथा शैड में रखा पूरा सामान जलने लगा। इसकी जानकारी लगते ही मोहल्लावासी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना दमकल, पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस को दी। वहीं तुरंत टीमें मौके पर पहुंच गई तथा उन्होंने बड़ी मशकत के उपरांत आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि इसमें लाखों का सामान जल गया है। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। खुद अजय बडु घर पर नहीं थे जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्य घर पर ही थे, जिनका कहना था कि उन्हें भी समझ नहीं आया गया कि आग किस तरह से लगी। उन्होंने बताया कि पिछले दिन भी नीचे वाले कमरे आग लगी थी लेकिन उसको समय रहते बुझा दिया था। इस आगजनी की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।