उधमपुर: (Udhampur) सीमा सुरक्षा बल द्वारा अपने गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाते हुए वीरवार को सहायक प्रशिक्षण केंद्र उधमपुर में एक भव्य दीक्षांत परेड तथा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें इस प्रशिक्षण केंद्र के 663 नवआरक्षकों ने शपथ लेते हुए स्वयं को देश की सेवा में समर्पित किया। इस अवसर पर पी.वी रामा शास्त्री भा.पु.से., विशेष महानिदेशक (सक्रिय) सीमा सुरक्षा बल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शानदार एवं भव्य परेड की सलामी ली।
इससे पहले राजेश कुमार गुरूंग सहायक प्रशिक्षण केंद्र के महानिरीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीवी रामा शास्त्री, भापुसे, विशेष महानिदेशक ने भव्य परेड का निरीक्षण किया तथा नव आरक्षकों को संबोधित करते हुए उन्हें पूरी लगन, मेहनत और ईमानदारी के साथ अपने देश के लिए सेवा करने हेतु प्रोत्साहित किया।परेड का नेतृत्व नवआरक्षक कुन्दन कुमार के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नव आरक्षकों को ट्राफियां प्रदान कर सम्मानित किया।
भव्य दीक्षांत समारोह के दौरान उधमपुर के मुख्य गणमान्य नागरिक, सेना, केंद्रीय पुलिस बलों, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, कार्मिक, उनके परिवारजनों एवं नवआरक्षकों के परिवारजन मौजूद थे और नवआरक्षकों के शानदार प्रदर्शन का तालियां बजाकर उनकी हौंसला हफजाई की।
दीक्षांत परेड के उपरांत सहायक प्रशिक्षण केंद्र के कार्मिकों के द्वारा बोल्ट एक्शन व लाठी खेल तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं कामॅन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, जिसका उपस्थित दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया ओर उत्साहवर्धन किया।