Udaipur : नाथद्वारा में स्मृति ईरानी व एकता कपूर ने किए श्रीनाथजी के दर्शन

0
133

उदयपुर : (Udaipur) पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री (Former Union Human Resource Minister) व चर्चित टीवी कलाकार स्मृति ईरानी तथा फिल्म निर्देशिका एकता कपूर ने रविवार को श्रीनाथजी मंदिर में प्रभु श्रीजी (Lord Shriji in Shrinathji temple) की उत्थापन झांकी के दर्शन किए। दर्शन के पश्चात दोनों ने तिलकायत विशाल बावा से आशीर्वाद लिया। विशाल बावा ने पारंपरिक रीति से उन्हें रजाई व उपरणा ओढ़ाकर तथा प्रसाद प्रदान कर समाधान किया।

इस दौरान जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा, श्रीकृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय एवं सहायक अधिकारी अनिल भी मौजूद रहे। स्मृति ईरानी व एकता कपूर (Smriti Irani and Ekta Kapoor) ने मंदिर की व्यवस्था व दर्शन प्रक्रिया की सराहना की तथा प्रभु श्रीनाथजी से राष्ट्र कल्याण एवं जनसुख-समृद्धि की कामना की।