उदयपुर : राज्य सरकार के निर्देशानुसार सोमवार से जिले में शुरू हुए महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान शिविर जिले के कई लाभार्थियों के लिए राहत भरे साबित हुए। इन कैंप में कई लाभार्थियों ने एक-दो योजनाओं का लाभ लिया तो कई परिवार ऐसे भी रहे जिन्होंने एक साथ 8-8 योजनाओं का लाभ लेकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त किए।
एक ऐसा ही वाकया उदयपुर जिले के लसाड़िया पंचायत समिति क्षेत्र के टेकण में आयोजित महंगाई राहत कैंप में नज़र आया जहां पर गांव के एक लाभार्थी नाथूलाल एवं उसके परिवार को एक साथ 8 योजनाओं की पात्रता होने पर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपा गया।
गांव में आयोजित महंगाई राहत कैंप की जानकारी मिलने पर नाथूलाल अपने जनआधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के साथ पहुंच गया। उसने एक-एक कर अपने व परिवार के 8 योजनाओं में लाभ की पात्रता साबित की तो अधिकारियों ने भी उसका हाथों-हाथ पंजीकरण करवाया और उसको शिविर स्थल पर दी जा रही 9 योजनाओं के लाभों में से एक साथ 8 योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे। एक साथ इतनी सारी योजनाओं का लाभ पाकर नाथूलाल निहाल ही हो गया हो।