Udaipur : हेमा मालिनी आईं उदयपुर, टखमण-28 आर्ट सेंटर का किया अवलोकन, -कहा – हर शहर में हों ऐसी संस्थाएं

0
18

उदयपुर : (Udaipur) प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी (Famous actress and MP Hema Malini) शनिवार को उदयपुर पहुंचीं। उन्होंने टखमण-28 आर्ट सेंटर एवं आर्ट गैलरी का अवलोकन किया। सांसद हेमा मालिनी प्रातः 11:30 बजे टखमण परिसर (Hema Malini reached Takhman campus at 11:30 am) पहुंचीं, जहां टखमण के चेयरमैन प्रो. सुरेश शर्मा (Prof. Suresh Sharma) ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। सचिव संदीप पालीवाल ने टखमण द्वारा संचालित विभिन्न कलात्मक गतिविधियों की जानकारी दी और आर्ट गैलरी का विस्तार से अवलोकन करवाया।

हेमा मालिनी ने टखमण की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की संस्थाएं हर शहर में होनी चाहिए, जो कला और कलाकारों को मंच देती हैं तथा उन्हें प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में भी इसी तर्ज पर एक गैलरी स्थापित करवाने की इच्छा जताई।

इस अवसर पर हेमा मालिनी ने टखमण-28 आर्ट स्टूडियो के सिरामिक, ग्राफिक एवं स्कल्पचर अनुभाग तथा आर्ट रेजीडेंसी का भी अवलोकन किया और वहां की कार्यप्रणाली व प्रयोगधर्मिता की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कलाकार ललित शर्मा (artist Lalit Sharma) की एकल चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। उन्होंने ललित शर्मा द्वारा तैयार किए गए उदयपुर के वास्तुशिल्प एवं मिनिएचर शैली पर आधारित चित्रों का सूक्ष्मता से अवलोकन किया, जिन्हें आधुनिक दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया गया है। हेमा मालिनी ने इन चित्रों को परंपरा और नवाचार का सुंदर समागम बताया।

कलाकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान उन्होंने विभिन्न कलात्मक तकनीकों, रंगों के संयोजन और आधुनिक प्रयोगों के बारे में जिज्ञासावश चर्चा की। इस अवसर पर शहर के अनेक वरिष्ठ एवं युवा कलाकार, टखमण-28 के सदस्य तथा कलाप्रेमी उपस्थित रहे। करीब दो घंटे की इस कलायात्रा के अंत में हेमा मालिनी ने टखमण-28 को भविष्य में अपने सामर्थ्यानुसार सहयोग देने और पुनः आने का आश्वासन भी दिया।