spot_img

Thane : दिवा में पानी आपूर्ति आज रहेगी बंद

Thane: Water supply in Diva to remain closed today

ठाणे: (Thane) ठाणे मनपा अंतर्गत दिवा प्रभाग समिति के तहत नवनिर्मित मुख्य जल वाहिनी को मौजूदा जल वाहिनी से जोड़ने का कार्य इंजीनियरिंग जलापूर्ति विभाग के माध्यम से किया गया है, जिसके चलते शुक्रवार सुबह 9 बजे से शनिवार की सुबह 9 बजे तक करीब 12 घंटे महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के माध्यम से निलजे से दिवा पूर्व, दिवा पश्चिम, साबे, दातिवली, म्हातार्डी, बेतवाडे, आगासन (वार्ड 27 और 28) दिवा क्षेत्र के नागरिक ध्यान दें कि इस क्षेत्र में जलापूर्ति बंद रहेगी।
इस बंद के चलते अगले 1 से 2 दिनों तक पानी की आपूर्ति बहाल होने तक लो प्रेशर से पानी सप्लाई होने की संभावना है। हालांकि जलापूर्ति विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे पानी को सही तरीके से स्टोर करें और ठाणे मनपा का सहयोग करें।

Mumbai : दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के...

Explore our articles