रायबरेली।(Trainee died training) उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय (Rajiv Gandhi National Aviation University) में मंगलवार को ट्रेनिंग के दौरान नौ प्रशिक्षुओं की हालत बिगड़ गई। इनमें से एक की देररात मौत हो गई। बाकी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि भीषण गर्मी और उमस के बीच सभी को ट्रैक पर दौड़ाया जा रहा था। तभी महाराष्ट्र के सतारा का ओंकार साहू बेहोश हो गया। उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे जिला अस्पताल रायबरेली रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को करीब 83 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई थी। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एस हरिकुमार ने बताया कि सभी प्रशिक्षु छह माह का कोर्स कर रहे थे। घटना बेहद दुखद है।