तिनसुकिया :(Tinsukia) ड्रग्स के खिलाफ माकुम पुलिस का अभियान जारी है (Makum Police’s campaign against drugs continues)। आज सुबह तिनसुकिया जिलांतर्गत माकुम के हेबेदा चाय बागान से एक ड्रग्स तस्कर को माकुम पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से गिरफ्तार किया गया।
माकुम के हेबेदा रोड निवासी विकास दत्ता (27) को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। युवक ने प्रतिबंधित ड्रग्स को हेबेदा चाय बागान में छिपा कर रखा था। ड्रग्स को पड़ोसी राज्य नगालैंड के डिमापुर से लाया गया था। जब्त ड्रग्स का वजन 11 ग्राम है। इसका बाजार मूल्य लगभग 70 हजार रुपये होने का अनुमान है। युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए माकुम पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।