Tharali disaster : स्कूलों में छुट्टी, मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम

0
42

राहत व बचाव कार्य में जुटे डीएम-एक युवती की मौत, एक व्यक्ति लापता
चमोली : (Chamoli)
उत्तराखंड में बारिश का कहर (havoc of rain in Uttarakhand) थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार आधी रात को चमोली जिले के थराली तहसील क्षेत्र के टूनरी गदेरे में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। यहां थराली बाजार और आसपास के क्षेत्र में भारी मलबा आ गया। मलबे की चपेट में आने से एसडीएम आवास सहित कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। दुकानों में मलबा भर गया। कई वाहन भी मलबे में दब गए। मलबे में दबने से एक युवती की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

थराली में बादल फटने की घटना के बाद भारी बारिश को देखते हुए शनिवार को थराली, देवाल व नारायणबगड़ विकासखंड के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (State Disaster Response Force) (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force) (NDRF) की टीम आपदा क्षेत्र के लिए रवाना हो गई हैं।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी (District Magistrate Sandeep Tiwari) मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। प्रभावित लोगों के सुरक्षित स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था की जा रही है। बादल फटने से कई मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं। उन्हें खोलने का कार्य भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बादल फटने की घटना से थराली बाजार, कोटदीप, तहसील थराली परिसर में काफी मलबा आ गया है। घरों मे भी मलबा आ गया है। तहसील परिसर में कुछ गाड़िया भी मलबे में दबी हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि सागवाड़ा गावं में एक लड़की के भवन के अंदर मलबे में दबने की सूचना पर सर्च अभियान चलाया गया। शव बरामद कर लिया गया है। वहीं एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है। चेपड़ों बाजार में कुछ दुकान मलबे के कारण क्षतिग्रस्त हुई हैं। थराली-ग्वालदम मार्ग (Tharali-Gwaldam road) मिंगगदेरे में बंद है। थराली-सागवाड़ा मार्ग भी बंद है। घटना के बाद भारी बारिश को देखते हुए विकासखंडों थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ के समस्त स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने युवती की मौत पर जताया दुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने मलबे में दबने से युवती की मौत पर दुख जताया तथा लापता व्यक्ति के सुरक्षित व सकुशल होने की कामना की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस, आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य में जुटी हैं।

मुख्यमंत्री ने नुकसान की ली जानकारीमुख्यमंत्री धामी ने चमोली जनपद के जनप्रतिनिधियों से टेलीफोन पर वार्ता कर बादल फटने से हुए नुकसान की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने आपदा पर दुःख जताते हुए सभी जनप्रतिनिधियों से राहत और बचाव कार्यों में जिला प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध किया है। इसके साथ उन्होंने स्थानीय विधायक से वार्ता कर उनसे मौके पर रहकर राहत एवं बचाव कार्यो का भौतिक निरीक्षण करने की अपेक्षी की है।