ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बादलपुर स्थित एक बांध में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान 25 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। एक निकाय अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।युवक की पहचान गणेश बाबूराव सनाप के रूप में हुई है। ठाणे नगर निगम क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि यह घटना मध्य रेलवे के स्वामित्व वाले आनंदनगर स्थित बांध (डैम) में बृहस्पतिवार को हुई। उन्होंने कहा, दमकलकर्मियों ने गणेश बाबूराव सनाप के शव को शुक्रवार की सुबह बाहर निकाला। अंबरनाथ थाना पुलिस आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करके आगे की जांच कर रही है।


