spot_img

THANE : मुस्लिम बांधवों की समस्या का निदान करेंगे: विधायक केलकर

ठाणे : ठाणे शहर का राबोड़ी परिसर मुस्लिम बहुल एरिया है। यहां अच्छी खासी संख्या में इस समाज के लोग रहते हैं। यहां के नागरिक वर्तमान समय में विविध समस्याओं का सामना करना कर रहे हैं। इतना ही नहीं प्रशासनिक स्तर पर स्थानीय नागरिकों को परेशान किया जा रहा है। इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर ठाणे के भाजपा विधायक संजय केलकर ने राबोडी परिसर का दौरा कर मुस्लिम बांधवों से मुलाकात की और विविध समस्याओं के समाधान हेतु उन्होंने अपनी तत्परता दिखाई। इस कार्यक्रम का आयोजन फरहान सिद्दीकी में किया था। वही आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी के साथ ही स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए । इस अवसर पर योगेश भोईर, विक्रम भोईर, दिलीप कंकाळे, प्रवीण रानडे, अश्रफ नायकवाडी, मुख्तार शेख, तौफीक मेहबूब शेख, वासिम कुरेशी, अरिफ सय्यद और सैकड़ों नागरिकों ने विधायक केलकर से मुलाकात कर विविध नागरिक समस्याओं की जानकारी दी।

बिल भरने के लिए बिजली उपभोक्ताओं पर दबाव
स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में केलकर ने संबंद्ध अधिकारी से बात कर उसके निदान का मार्ग प्रशस्त करवाया। राबोडी के स्थानीय नागरिकों का कहना था कि बिजली मंडल की गलतियों के कारण उपभोक्ताओं को गलत बिल भेजा जा रहा है। साथ ही बिल भरने के लिए बिजली उपभोक्ताओं पर दबाव डाले जा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्हें धमकाया भी जा रहा है। इस मामले को लेकर विधायक केलकर ने तत्काल महावितरण के अधिक्षक अभियंता अरविंद बुलबुले को फोन कर उक्त शिकायतों के संदर्भ में तत्काल शिविर लगाकर समस्या समझाने की बात कही।इसके साथ ही राबोडी के स्थानीय नागरिकों ने ठाणे महानगर पालिका द्वारा लगाए गए वाटर मीटर के संदर्भ में भी केलकर से शिकायत की । कहा गया कि पानी बिल में स्लम शब्द का उपयोग किया गया है । इसको लेकर भी उन्होंने कहा कि वे मनपा के अधिकारियों के साथ मिलकर बातचीत करेंगे । नागरिकों की शंकाओं का निदान किया जाएगा। दूसरी ओर रावोड़ी में पुनर्विकास के संदर्भ में भी समस्याएं आ रही है। नागरिकों का आरोप था कि विकासक आम लोगों के साथ जालसाजी कर रहे हैं । इसको लेकर केलकर ने आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को लेकर ठाणे मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर और संबद्ध अधिकारियों के साथ चर्चा कर इस समस्या का निदान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles