spot_img

THANE : शातिर ठग गिरफ्तार

पुलिस बनकर करता था लूटपाट

समर प्रताप
ठाणे : ठाणे की कलवा पुलिस में एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। लोगों के साथ ठगी करने वाले रामदास जगताप नामक फर्जी पुलिस को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 लाख 40 हजार की नकदी और 1 लाख 60 हजार मूल्य की कार को जब्त किया है।
पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता छात्र ऑटो रिक्शा में जा रहा था। कलवा स्थित श्रीकृष्ण मंदिर के करीब पुलिस यूनिफार्म में खड़े जगताप ने ऑटो रोक कर छात्र पर रोब जताते हुए मोबाइल के मेसेज को डिलीट करने की बात कह उसका मोबाइल खुद ले लिया। जगताप ने मोबाइल में रहे एक एप के जरिए छात्र के अकाउंट से खुद के एकाउंट में 7669 यूएस डॉलर यानी 5 लाख 72 हजार 964 रुपए ट्रांसफर करा लिया।

परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की
छात्र द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उक्त परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की और उसमे कैद कार के नंबर के आधार पर आरोपी का विवरण निकाला। पुलिस ने कलवा के मनीषा नगर में रहने वाले रामदास जगताप को भिवंडी के कशेली से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में जगताप ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जगताप पुलिस यूनिफॉर्म में आर एल जगताप, सहायक निरीक्षक का बैच लगाकर रखता था।डीसीपी गणेश गावड़े, एसीपी विलास शिंदे के मार्गदर्शन में सीनियर पीआई मनोहर आव्हाड के नेतृत्व में पीआई गजेंद्र पाटिल, पीएसआई किरण बघढाने, कांस्टेबल संदीप महाडीक की टीम ने फर्जी पुलिस वाले को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

Mumbai : जलगांव में मतदान के दौरान फायरिंग होने से हड़कंप

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के जलगांव जिले ​​(Jalgaon district, Maharashtra) के पिंपराला इलाके में स्थित आनंद नगर में गुरुवार को मतदान के दौरान अचानक...

Explore our articles