
ठाणे : ठाणे यातायात पुलिस नवरात्रोत्सव के दौरान चालकों को जीने का पाठ पढ़ा रही है। जीवन का क्या महत्व है, इससे भी चालकों को अवगत कराया जा रहा है । खासकर नवरात्रोत्सव के दौरान ठाणे शहर में यातायात पुलिस ने अनोखा उपक्रम आयोजित किया है।
विभाग की तरफ से नवरात्रि उत्सव के माध्यम से चालकों को सोशल मीडिया के माध्यम से यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है। ‘खेलना हो तो डांडिया खेलो- जीवन से क्या खेल रहे हो’, गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें- खुशी से नवरात्रि के रंग बिखेरे, हेलमेट पहनें और मां भवानी आपकी की रक्षा करें। इस तरह के विभिन्न स्लोगन द्वारा जागरूकता संदेश दिए जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि इन संदेशों को देखकर वाहन चालक धीरे-धीरे यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं।
पिछले कुछ वर्षों में, ठाणे जिले के शहरीकरण में भारी वृद्धि हुई है। घोडबंदर क्षेत्र, कल्याण-डोंबिवली, बदलापुर क्षेत्रों में भारी जनसंख्या तेजी से बढ़ी ह। इससे शहर में वाहनों की संख्या भी बढ़ गई है। सड़क चौड़ी नहीं होने के कारण दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। अक्सर दोपहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं पहनते हैं। चार पहिया वाहन चालक भी सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। दुर्घटनाओं और नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए पुलिस द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जाती है। लेकिन मैनपावर की कमी के कारण पुलिस के लिए हर जगह कार्रवाई कर पाना संभव नहीं है। इसलिए ठाणे ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को ट्रैफिक ज्ञान देने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। यातायात विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस पहल का कुछ ना कुछ बेहतर परिणाम निकलेगा