
ठाणे : ठाणे महानगरपालिका और राज्य शासन के समाजकल्याण विभाग की ओर से प्रमाणित दिहाडी कामगारों को स्टॉल उपलब्ध कराया गया है, लेकिन भाजपा के पूर्व नगरसेवक संजय वाघुले ठाणे मनपा के अधिकारियों पर दबाव डाल रहे हैं कि इन स्टॉलों को हटाया जाए। इसी मुद्दे को लेकर दिहाडी चर्मकार समाज कामगार संघटना की ओर से राजाभाऊ चव्हाण के नेतृत्व में शहीद दिवस के अवसर पर सोमवार को विरोध मोर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में दिहाडी कामगार शामिल हुए।
ठाणे मनपा और राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग की ओर से ठाणे शहर में 238 स्टाल गटई कामगारों के लिए उपलब्ध कराया गया है,ताकि चर्मकार समाज के लोग अपने परिवारों का भरण पोषण कर सके ऐसी जानकारी देते भी हुए राजा भाऊ चव्हाण ने बताया कि भाजपा के पूर्व नगर सेवक संजय वाघुले स्टॉल पर कारवाई करने मनपा अधिकारियों पर दवाब डाल रहे हैं। अधिकारी कार्रवाई भी कर रहे हैं। जो चर्मकार समाज पर अन्याय है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वाघुले झूठी शिकायतें स्टालधारकों के खिलाफ कर रहे हैं । उनकी प्रताडना के कारण चर्मकार समाज परेशानी में फंसे हुए हैं।
एक सप्ताह के भीतर जांच पड़ताल पूरी करने का आश्वासन
इस मुद्दे को लेकर स्थानीय पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे मामले की एक सप्ताह के भीतर जांच पड़ताल पूरी कर लेंगे। तब जाकर आंदोलनकारियों ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की। इस विरोध आंदोलन का आयोजन ठाणे रेलवे स्टेशन परिसर स्थित संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष किया गया। इस विरोध आंदोलन में 500 से अधिक लोग शामिल हुए। वही आंदोलन में राजकुमार मालवी, संतोष अहिरे, सुभाष अहिरे, कैलास लोंगरे, कलिराम मंडराई, गोपाल विश्वकर्मा, मनिषा चव्हाण आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहे।


