
ठाणे : ठाणे के येऊर की पहाड़ी पर वृक्षारोपण का अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में ठाणे के कई पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के निमित्त इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोग भी सहभागी हुए। वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन रुद्र प्रतिष्ठान व जय फाउंडेशन ने किया। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ठाणे महानगर भी शामिल रहा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ठाणे महानगर, रुद्र प्रतिष्ठान व जय फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस वृक्षारोपण अभियान में ठाणे के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उत्तम सोनावणे, संतोष घाटेकर, सुलभा पाटील , पी.आई माणिक राव होलकर, एपीआई वनिता पाटील व पीआई माणिक राव होलकर सहभागी हुए। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के निमित्त आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर वे बहुत खुश हैं। पुलिस अधिकारियों ने इस अवसर पर जीवन के लिए हरियाली बचाए रखने का संदेश भी दिया। वहीं इस अवसर पर रुद्र प्रतिष्ठान व जय फाउंडेशन के अध्यश एड . धनंजय सिंह सिसोदिया, गजेंद्र तोमर, उद्योगपति रसिक बोरीचा भाई, ओम सिंह जयंत, सोनू सिंह , एड.अमित सिंह. ठाणे जिला संयोजक शुभम त्रिपाठी, महानगर अभियान प्रमुख ओमकार भोसले आदि भी उपस्थित थे। उपस्थित जनों ने सैकड़ों की संख्या में वृक्षारोपण किए।