spot_img

THANE : दिवा में जल्द शुरू होगा स्थायी राशनिंग कार्यालय

मंत्री रविंद्र चौहान ने दिया आश्वासन

ठाणे : हाल के दशकों में दिवा उपनगर की आबादी बहुत तेज गति से बढी है। यहां की आबादी 700000 से अधिक बताई जा रही है। इतनी बड़ी आबादी को स्थानीय स्तर पर राशनिंग कार्यालय और पर्याप्त संख्या में राशनिंग दुकानें उपलब्ध नहीं होने के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर भाजपा के शिवाजी आव्हाड ने राज्य के नागरिक आपूर्ति मंत्री रविंद्र चव्हाण से मुलाकात कर उन्हें सारी स्थिति की जानकारी दी। चव्हाण ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन कर निर्देश दिया है कि इसको लेकर जल्द से जल्द प्रशासनिक कार्रवाई शुरू की जाए।


विदित हो कि दिवा के नागरिकों की राशनिंग कार्यालय की समस्या के साथ ही यहां नए राशन दुकानों को परवाना दिए जाने की आवश्यकता है। इन मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी भटके विमुक्त आघाडी के महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव शिवाजी आव्हाड ने राज्य के सार्वजनिक बांधकाम मंत्री व अन्न नागरी पुरवठा मंत्री रविंद्र चव्हाण से मुलाकात कर सारी जानकारी दी। इस मुलाकात के दौरान मंत्री चव्हाण ने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इन बातों की जानकारी देते हुए शिवाजी आव्हाड ने बताया कि जल्द ही दिवा परिसर के नागरिकों की समस्या का समाधान होने जा रहा है और इसको लेकर मंत्री महोदय ने भी आश्वासन दे दिया है। उन्होंने बताया कि दिवा में राशनिंग कार्यालय खुलने से स्थानीय नागरिकों को भरपूर फायदा होगा। उन्हें मुंब्रा या डोंबिवली का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उनकी हर समस्याओं का समाधान दिवा में ही होगा, जो खुशी की बात है। इसको लेकर भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी लगातार प्रयासरत रहे हैं।


हाल के वर्षों में ठाणे जिले के शहरी भागों का तेजी से नागरीकरण हुआ है,लेकिन दिवा परिसर की आबादी इस दौरान बहुत तेज गति से बढी है। यहां विकास कार्य नहीं के बराबर होने के कारण कई तरह की समस्याओं से नागरिकों को जूझना पड़ता है। राशनिंग सुविधाओं को लेकर यहां के नागरिकों को डोंबिवली या फिर मुंब्रा शहर पर अवलंबित रहना पड़ता है। यहां राशनिंग कार्यालय नहीं होने से दिवा के नागरिक अतिरिक्त परेशानी झेलने को विवश होते रहे हैं, लेकिन अब यहां के नागरिकों को राशनिंग कार्यालय की समस्या से जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है। आव्हाड ने बताया कि कार्यालय खुलने से स्थानीय नागरिकों को भारी राहत मिलेगी।

Haridwar : बीएचईएल को मिला बीसीजीसीएल परियोजना के लिए कोयला गैसीकरण पैकेज का ऑर्डर

हरिद्वार : (Haridwar) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited) (BHEL) ने भारत कोल गैसीफिकेशन एंड केमिकल्स लिमिटेड (Bharat Coal Gasification and Chemicals...

Explore our articles