Thane News: भिवंडी इलाके में दो समूहों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत

0
555

Thane News: ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में मंगलवार को दो समूहों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड़ (Senior police inspector Vinayak Gaikwad) ने बताया कि एक ही इलाके में रह रहे दो परिवार के समूहों के बीच लंबे समय से दुश्मनी थी, जिसके चलते शाम करीब साढ़े पांच बजे उनके बीच झड़प हुई।

अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं
उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर, इस विवाद का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दोनों समूह एक-दूसरे पर तलवारों से हमला करते देखे जा सकते हैं।