India Ground Report

Thane : न्यूरो-नेविगेशन तकनीक से चार ब्रेन ट्यूमर मरीजों को नई जिंदगी

ठाणे : (Thane) ठाणे के कासरवडवली स्थित सोलारिस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (Solaris Super Specialty Hospital) ने उन्नत न्यूरो-नेविगेशन और मिनिमली इनवेसिव तकनीक का उपयोग करते हुए चार गंभीर ब्रेन ट्यूमर मरीजों को “जीवन का उपहार” दिया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी भिवंडी के BMPA हॉल, सिटी सेंटर, धामंकर नाका में आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई। अस्पताल ने पिछले ढाई वर्षों में 100 से अधिक ब्रेन ट्यूमर सर्जरी (brain tumor surgeries) सफलतापूर्वक कर अत्याधुनिक न्यूरोलॉजी सेवाओं में अपनी श्रेष्ठता साबित की है।

पत्रकार परिषद में उपस्थित सोलारिस हॉस्पिटल के प्रमुख न्यूरोसर्जन डॉ. अमित ऐवले (Dr. Amit Awale) ने कहा कि न्यूरो-नेविगेशन तकनीक मस्तिष्क के लिए जीपीएस की तरह काम करती है। यह तकनीक सर्जरी को सुरक्षित, कम इनवेसिव और बेहद सटीक बनाती है, जिससे मरीजों की रिकवरी तेजी से होती है। पत्रकार परिषद में उजागर किए गए चार सफल मामलों में उजैर फकीह (71 वर्ष, भिवंडी) दुर्घटना के बाद दृष्टि खो चुके फकीह का पिट्यूटरी ट्यूमर हटाने के लिए एंडोस्कोपिक एंडोनैजल सर्जरी (endoscopic endonasal surgery) की गई। ऑपरेशन के बाद उनकी रोशनी वापस आ गई। स्मिता शिंदे (44 वर्ष, ऐरोली) ओपन ब्रेन सर्जरी की आशंका में डरी हुईं शिंदे की न्यूनतम कट वाली सर्जरी सफल रही। आज वे पूरी तरह स्वस्थ हैं अकीला दावरे (68 वर्ष, मुंब्रा) स्ट्रोक और ट्यूमर से जूझ रहीं दावरे का न्यूरो-नेविगेशन मिनिमली इनवेसिव तकनीक से ऑपरेशन किया गया। सर्जरी के बाद स्ट्रोक की पुनरावृत्ति नहीं हुई। अनिल सोनावणे (36 वर्ष, उल्हासनगर) कई अस्पतालों में भटकने के बाद सोलारिस पहुंचकर पिट्यूटरी ट्यूमर की उन्नत सर्जरी कराई और अब वे पूर्णतः स्वस्थ हैं।

23 नवंबर को भिवंडी में फ्री हेल्थ कैंप का ऐलान भी किया गया

पत्रकार परिषद में बताया गया कि 23 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक सोलारिस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, अनुसया चैरिटेबल ट्रस्ट और रोटरी क्लब ऑफ अर्बेनिया एवं भिवंडी (Anusaya Charitable Trust, and Rotary Club of Urbania Bhiwandi) द्वारा संयुक्त रूप से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी हॉल, नजराना कंपाउंड में आयोजित किया जाएगा। पत्रकार परिषद में बताया गया कि अस्पताल महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों नाशिक, नांदेड, धुले, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर, रत्नागिरी से आने वाले मरीजों का केंद्र बन चुका है। 2024 में डॉ. अमित ऐवले को टाइम्स बेस्ट ब्रेन एंड स्पाइन न्यूरोसर्जन का सम्मान भी प्राप्त हुआ था।

Exit mobile version