spot_img

Thane: मुंबई-गोवा राजमार्ग को पुणे एक्सप्रेसवे, समृद्धि मार्ग की तरह विकसित किया जाएगा : शिंदे

ठाणे:(Thane) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) ने कहा कि मुंबई-गोवा राजमार्ग को महानगर और पुणे के बीच बने एक्सप्रेसवे और नागपुर तक जाने वाले समृद्धि गलियारे की तरह विकसित किया जाएगा।

शिंदे ने रविवार रात ठाणे में ‘मालवणी महोत्सव’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुंबई और गोवा के बीच एक्सप्रेसवे का पुनर्विकास होगा और इसे तेज गति वाले वाहनों के लिए बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य के कोंकण क्षेत्र में सिंधुदुर्ग को जानी वाली तटीय सड़क को भी चौड़ा किया जाएगा।

Silvassa : सिलवासा के अद्वैत गुरुकुल में ‘कौशल बोध’ क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन

सिलवासा : (Silvassa) सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुरूप कौशल शिक्षा के अनिवार्य कार्यान्वयन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिलवासा स्थित अद्वैत गुरुकुल (Advait...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles