THANE : कन्या विद्यालय का विद्युत कनेक्शन महावितरण ने काटा
छात्राएं ले रही थी अंधेरे में शिक्षा

0
102

ठाणे : जिला परिषद द्वारा ठाणे शहर के मध्यवर्ती भाग में कन्या विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। इस विद्यालय पर 30,000 रुपए का बिजली बिल बकाया होने के कारण बिजली कनेक्शन काट दिया गया, जिसके कारण यहां पढ़ने वाली 36 छात्राएं अंधेरे में ही शिक्षा ग्रहण करने को विवश हुई। जब इस बात की जानकारी मनसे के ठाणे पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव और शहर अध्यक्ष रविंद्र मोरे को मिली, तो उन्होंने संबद्ध अधिकारियों को लताड़ लगाई । इसके बाद कन्या विद्यालय का बिजली कनेक्शन जोड़ दिया गया। ठाणे शहर के मध्य भाग में जिला परिषद द्वारा गरीब वर्ग की लड़कियों के लिए चलाए जा रहे कन्या विद्यालय का बिजली बिल न भरने की वजह से महावितरण ने बिजली कनेक्शन काट दिया था। इस वजह से कन्या विद्यालय में पढ़नेवाली 36 लड़कियों को अंधेरे में पढ़ाई करनी पड़ रही थी। इसका पता चलते ही मनसे के ठाणे-पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव और शहर अध्यक्ष रविंद्र मोरे ने स्कूल का दौरा कर प्रशासन को आड़े हाथों लिया और तत्काल बिजली बिल भरकर स्कूल बिजली को फिर से बहाल कराया।
बताया जा रहा है की इस कन्या विद्यालय में 36 विद्यार्थी पिछले 4 महीनों से अंधेरे में शिक्षा ग्रहण कर रही थी।ठाणे देश के 100 स्मार्ट शहरों में से एक है। इस शहर में लड़कियों की शिक्षा के लिए कन्या विद्यालय और बी.जे. हाई स्कूल की भव्य इमारत बनकर तैयार है, लेकिन एक साल से इस हाईस्कूल का लोकार्पण नहीं किया गया। इसलिए इन दोनों स्कूलों को यहां के गर्ल्स स्कूल में ट्रांसफर किया जा रहा है। इन स्कूलों के दो बिजली मीटर काट दिए गए हैं, जिसके कारण यहां के छात्र अंधेरे में पढ़ाई कर रहे थे। जिला परिषद के कन्या विद्यालय में 16 और बी.जे. हाई स्कूल की 25 छात्राएं यहां पढ़ती है। बिजली नहीं होने के कारण ये छात्र कक्षा में बिना प्रकाश और पंखे के पढ़ाई कर रहे थे। स्कूल के बिजली बिल का भुगतान नहीं किया। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बिजली बिल का भुगतान नहीं होने के कारण महावितरण ने बिजली कनेक्शन काट दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here