
ठाणे यातायात पुलिस के लिए दो रातें होने जा रही है सिरदर्द
ठाणे : ठाणे शहर और मुंबई शहर को जोड़ने वाला तथा अनेक राजमार्गों का कनेक्टिविटी बना ठाणे के कोपरी स्थित पचल आगामी 19 और 20 नवंबर की रात बंद रहेगा, क्योंकि कोपरी पुल पर सात गार्डर डालने का काम किया जाने वाला है। इसको लेकर ठाणे यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त डॉ विनय कुमार राठौर ने भी कोपरी पुल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है। कोपरी ब्रिज के लगातार दो दिन रात में बंद होने के कारण पैदा होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध कराए गए हैं।
कोपरी ब्रिज पर डाले जाएंगे सात गार्डर
कहां गया है कि 19 और 20 नवंबर की रात 11:00 बजे से लेकर सवेरे 6:00 बजे तक कोपरी ब्रिज से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। बताया गया है कि एक गार्डर की लंबाई 63 मीटर और वजन 110 टन है। ऐसे सात गर्डर कोपरी ब्रिज पर डाले जाने वाले हैं। यह स्थिति दूसरी बार आई है जब इस ब्रिज को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया जा रहा है। भले ही यातायात पुलिस कुछ भी दावा करे, लेकिन इतना तय है कि कोपरी ब्रिज के बंद होने से वाहनों की भीड़भाड़ और सड़क जाम की समस्या निश्चित तौर पर पैदा होगी। दूसरी ओर संभावित यातायात और सड़क जाम की समस्या को देखते हुए अभी से ही ठाणे और मुंबई यातायात पुलिस ने संयुक्त पहल शुरू कर दी है । यह भी प्रयास किया जा रहा है कि 2 दिन रात में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की आवश्यकता यातायात पुलिस को होगी और इस को ध्यान में रखकर काम किए जाएंगे। ठाणे यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त डॉ विनय कुमार राठौर ने कोपरी ब्रिज और तीन हाथ नाका परिसर का दौरा कर पैदा होने वाली संभावित यातायात जाम की समस्याओं को लेकर निरीक्षण किया।


